नाला जाम हो जाने के कारण बरसात का पानी घुटनों तक सड़क पर आ जाता है

बृज बिहारी दुबे
By -
जौनपुर, खरका  तिराहे से लाइन बाजार थाने रोड तक बरसात के दिनों में लोगों का जीवन नारकीय जीवन हो जाता है  नाला जाम हो जाने के कारण बरसात का पानी घुटनों तक सड़क पर आ जाता है। जिनका मकान नीचे बना हुआ है उनके घरों में नाला का बदबू युक्त पानी घरों में घुस जाता है जिसके कारण लोगों को घर में रहना मुश्किल हो जाता है पानी के साथ-सांप और बिच्छू घरों में घुस जाते हैं जिससे लोगों का जीवन खतरे में पड़ जाता है। पानी खरका तिराहे से जहां निकलता है वहां पर लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है जिससे सफाई नहीं हो पाती या सफाई की जगह नहीं मिल पाती पत्रकार विनोद सिंह द (रेड स्टार न्यूज़ चीफ ब्यूरो उत्तर प्रदेश, एको न्यूज़ संपादक) ने एक शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर किया जिससे नगर पालिका हरकत में आई। लेकिन अगर पालिका अभी इसी उधेड़बुन में है कि अतिक्रमण को कैसे हटाए। स्थानीय निवासियों द्वारा यह कहने पर की प्रेशर मशीन द्वारा नाला जो ब्लॉक है उसकी सफाई की जाए ताकि पानी सुचारू रूप से निकल सके। पत्रकार विनोद सिंह द्वारा यह पूछने पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी फोन क्यों नहीं उठाते तो इंस्पेक्टर का जवाब था फोन नहीं उठाते  आप उनसे मुलाकात कर लीजिए वह फोन स्विच ऑफ किए रहते हैं। इंस्पेक्टर सहित कर्मचारियों का कहना था कि आप एक लिखित दे दीजिए की सफाई हो गई है कल हम प्रेशर मशीन मंगा कर सफाई कर देंगे। लेकिन पत्रकार विनोद सिंह ने कहा कि जब तक सफाई नहीं हो जाती तब तक मैं कुछ नहीं लिख कर दूंगा। और मुख्यमंत्री से शिकायत करूंगा कि नगर पालिका अधिशासी अधिकारी फोन स्विच ऑफ किए रहते हैं। फिर लोग कैसे अपनी समस्याओं को उनसे अवगत कराए  

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!