कोतवाली क्षेत्र के रैपुरिया गाँव में चोरों ने दुर्गा माता मंदिर से जेवरात सहित लाखों उडाया

बृज बिहारी दुबे
By -

चुनार। कोतवाली अन्तर्गत रैपुरिया गाँव मे स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर में जेवरात व  दानपात्र सहित लगभग पांच लाख रुपये की हुई चोरी सूचना पर पहुची एक सौ बारह नंबर की पुलिस। घटना शुक्रवार की रात्रि लगभग एक बजे की। घटना की जानकारी तब हुई जब मन्दिर के पुजारी शम्भू नाथ साहनी  लगभग चार बजे भोर में पूजा करने के लिए मन्दिर पहुंचे तो देखा कि मन्दिर का ताला टूटा हुआ है जबकि मूर्ति तक जानें के लिए तीन दरवाजे है और तीनों का ताला टूटा हुआ था। पुजारी ने तत्काल एक सौ बारह नंबर पर सूचना दिया थोड़ी देर बाद मौके पर एक सौ बारह नंबर की पुलिस पहुची और स्थिति की जानकारी कोतवाली मे दिया और सूचना पाकर सीओ मंजरी राव, कोतवाल रविन्द्र भूषण मौर्या घटना स्थल पर पहुँचे और घटना की जानकारी लिए तत्पश्चात जिले से फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुँच कर छानबीन मे जुड गई। मंदिर में लगे सीसीटीवी फूटेज से पता चला कि  दो की संख्या में मन्दिर पहुंचे चोर पहले माता को प्रणाम कर अपने काम को अंजाम देने में जुट गए। मंदिर के पुजारी ने घटना के संदर्भ में अज्ञात के विरुद्ध लिखित तहरीर कोतवाली में दिया  है । तहरीर लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन ने मामलें की छानबीन मे जुट गई।

कोतवाल ने चोरी की घटना के विषय में बताया कि  पुजारी के तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस  छानबीन मे जुटी हुई है जल्द ही पुलिस चोरों को गिरफ्तार कर लेगी।


रिपोर्टर अनिल कुमार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!