अयोध्या के थाना बीकापुर अंतर्गत चौकी मोतीगंज क्षेत्र का मामला,
जहाँ ग्राम पंचायत रामपुर जोहन की एक पीड़ित विधवा महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या से न्याय की गुहार लगाई है।
आरोप है कि महिला के स्वर्गीय पति सुनील कुमार उपाध्याय के नाम दर्ज़ मोटरसाइकिल TVS Apache (UP42BE6703) को
उसके जेठ अनिल कुमार उपाध्याय ने कथित तौर पर कुटरचित दस्तावेज़ तैयार कर आरटीओ अयोध्या कार्यालय से अपने नाम करा लिया।
चौंकाने वाली बात यह कि—
. ट्रांसफर फार्म 29, 30 पर गाड़ी का चेसिस नंबर अंकित नहीं होने के बावजूद गाड़ी ट्रांसफर कर दी गई।
जबकि स्वर्गीय सुनील कुमार उपाध्याय की चल-अचल संपत्ति का मुकदमा अभी तहसील मिल्कीपुर न्यायालय में विचाराधीन है।
पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि यह पूरा मामला धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े का है,
और अब उसने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।
अब सवाल यह—क्या विधवा महिला को मिलेगा इंसाफ़?
या फिर कागज़ी हेरफेर और रसूख़दारी से दब जाएगा सच?