चुनार। आगामी त्यवहारो , गणेश चतुर्थी व दुर्गा पूजा के मद्देनजर शान्ति समिति की बैठक उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा के अध्यक्षता में शनिवार को गांधी पार्क मे आहूत किया गया। बैठक मे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गणेश प्रतिमा व दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन गत वर्ष की भाति इस वर्ष भी नागरपुर मुहल्ले में स्थित जरगो नदी में ही की जाएगी। दशहरा व दुर्गा पूजा मे केवल मैजिक डीजे ही प्रयोग किया जा सकता है, बडे़ डीजे की अनुमति नहीं होगी, त्यवहारो पर यदि शुकर सड़क पर स्वछंद घुमते नजर आए तो उनके पालको के प्रति पुलिस कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान पालिका अध्यक्ष मंसूर अहमद, भाजपा मण्डल अध्यक्ष मंगरु साहनी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष चन्द्रहाश गुप्ता, पूर्व सभासद ज्योति प्रकाश सिंह, सभासद सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, अवनीश राय, करतार, किसनमोदनवाल, विकास कश्यप, रामलाल, संतोष यादव,पुलिस क्षेत्राधिकारी मंजरी राव, अधिशासी अधिकारी विजयकुमार यादव, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक लालमणि यादव, पूर्व सभासद राजेश कुमार यादव, प्रदीप कुमार शुक्ला, राजेश कुमार शर्मा, दीनानाथ गुप्ता आदि सहित तमाम गावों के ग्रामीण मौजूद रहे।
*बैठक के दौरान* उपजिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को आगाह किया कि *जरगो डेम मे पानी खतरें की निशान को पार कर चुका है* जिसके चलते डेम के सारे फाटक खोलने की संभावना है ऐसी स्थिति में आस पास के लोग सुरक्षित स्थान पर चले जाए।
रिपोर्टर अनिल कुमार