पुलिस अधीक्षक महोदय शाहजहाँपुर व क्षेत्राधिकारी तिलहर महोदय द्वारा थाना तिलहर क्षेत्र में आगामी त्यौहारों के मद्देनजर कानून एवं शांति व्यवस्था को सुदृढ बनाने के लिए सार्वजनिक स्थानों/मुख्य मार्गों पर पैदल गश्त की गयी

बृज बिहारी दुबे
By -
पुलिस अधीक्षक महोदय शाहजहाँपुर व क्षेत्राधिकारी तिलहर महोदय द्वारा थाना तिलहर क्षेत्र में आगामी त्यौहारों के मद्देनजर कानून एवं शांति व्यवस्था को सुदृढ बनाने के लिए सार्वजनिक स्थानों/मुख्य मार्गों पर पैदल गश्त की गयी।
इस गश्त का उद्देश्य स्थानीय नागरिकों में सुरक्षा की भावना को प्रबल करना, शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखना, साथ ही किसी भी प्रकार की अफवाह, असामाजिक गतिविधियों अथवा कानून-व्यवस्था में व्यवधान डालने वाले तत्वों पर कड़ी निगरानी रखना रहा।

गश्त के दौरान आमजन से संवाद कर उन्हें शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रेरित किया गया व यह अपील की गई कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को उपलब्ध कराएँ। स्थानीय दुकानदारों एवं नागरिकों को सीसीटीवी कैमरे आदि जैसे सुरक्षा उपाय अपनाने हेतु भी जागरूक किया गया।

जनपद पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु संकल्पित है तथा किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या शांति भंग करने वाले तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा ।




रिपोर्ट राहुल गुप्ता

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!