दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बृज बिहारी दुबे
By -

चोपन/सोनभद्र। जुगैल थाना क्षेत्र स्थित गोठानी सोमनाथ मंदिर गेट के समीप सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, अगोरी निवासी छक्कू केसरी (36 वर्ष) पुत्र रामबचन केसरी अपने घर से चोपन आ रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से उसकी आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल छक्कू केसरी को आनन-फानन में सीएचसी चोपन लाया गया, जहां डॉ. आकाश कुमार ने संघन जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जैसे ही डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित किया, मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक अपने पीछे पत्नी सहित तीन लड़कियां और एक लड़का छोड़ गया है। वह ठेले पर सामान बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। घटना में दूसरी बाइक पर सवार एक युवक भी घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दूसरे बाइक की बेकाबू रफ्तार इस हादसे की प्रमुख वजह रही। बताया जा रहा है कि कुरहुल से नेवारी जा रहे तीन युवक एक ही बाइक पर सवार थे। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि इस स्थान पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ग्रामीणों ने कई बार ब्रेकर बनाने की मांग की है, लेकिन अब तक मांग पूरी न होने से इस तरह की दुःखद घटनाएं सामने आ रही हैं।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।



रिपोर्ट सत्यदेव पांडे

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!