आज 27 अगस्त 2025 को इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन के तत्वावधान में आज हिंदी कार्मेल स्कूल में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को " रिड्यूस, रियूस, रीसाइकिल" के महत्व से अवगत कराना था।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों को पर्यावरण संरक्षण से संबंधित जानकारी दी गई और बताया गया कि किस प्रकार छोटी-छोटी आदतों को बदलकर हम अपने पर्यावरण को बचा सकते हैं। बच्चों ने पूरे उत्साह और रुचि के साथ इस विषय को सुना और समझा।
इस अवसर पर बच्चों के बीच कई सारे पौधे एवं सीड बॉल्स भी वितरित किए गए, ताकि वे स्वयं पौधारोपण के माध्यम से पर्यावरण की रक्षा में योगदान दे सकें। वहीं LKG के नन्हे बच्चों के बीच चॉकलेट्स भी बांटी गईं, जिससे उनके चेहरे पर खुशी झलक उठी।
यह कार्यक्रम क्लब की अध्यक्ष कविता राजगड़िया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। उनके साथ क्लब की सक्रिय सदस्याएं संगीता सिंह, विभूति रंजना, किरण बर्नवाल एवं अन्य सदस्याएं भी उपस्थित रहीं।
इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना और उन्हें प्रकृति से जोड़ना था, जिससे वे बचपन से ही हरित जीवनशैली को अपनाने की दिशा में प्रेरित हों।
इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन द्वारा उठाया गया यह सराहनीय कदम समाज में सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल है।
रिपोर्ट अमित बाछुका,