जौनपुर जिले के मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के औरइला पिपरा गांव में पारिवारिक कलह के चलते वृद्ध नमकीन व्यवसायी ने आम के पेड़ में घर से 200 मीटर दूर फांसी लगाकर बीती रात आत्महत्या कर लिया। घटना की जानकारी सुबह होने पर परिजन वृद्ध के शव को पेड़ से उतारकर घर ले आए और दाह संस्कार के लिए रामघाट जौनपुर ले जा रहे थे कि वृद्ध के एक पुत्र ने शहर मुंबई से कोतवाली पुलिस को भाई द्वारा हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए सूचना दिया:
सक्रिय हुई पुलिस ने दाह संस्कार के लिए जा रही शव को रास्ते से रोक़कर थाने ले आई और पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जाता है कि पिपरा गांव निवासी 65 वर्षीय बाबूराम चौहान नमकीन बनाने का कारोबारी है उसके चार पुत्र राजेश, दिनेश, किशन, लक्ष्मण चौहान है। पिता बाबू राम किशन और दिनेश के साथ रहते है जबकि माता राजेश लक्ष्मण के साथ रहती है सभी मुम्बई में रहते हुए अलग अलग है। कुछ दिन पहले राजेघर आया था। गुरूवार को जमीन को बटवारे को लेकर पिता और माता से चार विस्वा जमीन की मांग किया। जिसको लेकर घर में कहासुनी हो गयी।
बताया जाता है कि माता शीला देवी राजेश को जमीन देना चाहती थी जबकि पिता नहीं देना चाहता था। जिसको लेकर पति-पत्नी में काफी विवाद हो गया। शाम को सभी खाना पीना खाकर घर के अंदर सो गए। रात में कब बाबूराम उठकर घर से 200 मीटर दूर जाकर अपने ही आम के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सुबह जब लोग उधर गए तो घटना की जानकारी हुई और परिजनों को सूचना दिया परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर शव को फांसी से नीचे उतरा और शुक्रवार की सुबह दाह संस्कार के लिए जौनपुर स्थित रामघाट ले जा रहे थे कि आरोप है कि शहर मुंबई से रामबाबू का तीसरे नंबर का बेटा किशन चौहान पुलिस को सूचना दिया कि मेरा बड़ा भाई राजेश पिता की हत्या कर शव को दाह संस्कार के लिए ले जा रहा है जिससे हत्या का साक्ष्य खत्म हो जाएगा। घटना की सूचना पाते की कोतवाली पुलिस ने शव कहां पहुंची है पता लगाया और तुरंत रामदायलगंज के पास स्थित नंदगंज गांव में पिकअप पर जा रही शव को रोक लिया और पुलिस उसे थाने लाकर आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट राजन सिंह