मीरगंज जौनपुर - श्री राम जानकी मठ करियांव मीरगंज से बालब्रह्मचारी महात्मा आत्मानंद सरस्वती,संजय सिंह, जज सिंह अन्ना के नेतृत्व में सैकड़ों बालहंसों के साथ हजारों शिव भक्तों ने प्राचीन धार्मिक स्थल दियांवा महादेव मंदिर पर जलाभिषेक किया कांवड़ यात्रा काफी रोमांचक था हर हर महादेव के नारों, से आसमान गूंज रहा था बालहंसों के मुख से निकला शम्भों शम्भों शम्भों शम्भों का मंन्त्र प्रकाश पुंज की तरह आसमान में बरसात की फुल्झरी चला रहा था यह यात्रा मीरगंज बाजार में रैली की तरह निकाली गई जगह जगह मिष्ठान वितरण हो रहा था बालहंसों की टोली देखकर बाजार वासी विडियो बनाने में जुटे थे इस तरह स्वामी आत्मानंद सरस्वती की महात्मा टीम, संजय सिंह का नेतृत्व काफी सराहा गया, अन्ना के पहुंचने पर यह उत्साह वर्धक हो गया ।
श्री राम जानकी मठ-से बालब्रह्मचारी आत्मानंद सरस्वती,संजय सिंह,जज सिंह अन्ना कांवड़ यात्रा लेकर दियांवा महादेव पर जलाभिषेख किया
By -
August 04, 2025