शहडोल सड़क की हालत खराब, ग्रामीण परेशान

बृज बिहारी दुबे
By -

ब्यौहारी नगर परिषद वार्ड क्रमांक 1 की रोड की स्थिती बहुत ही जर्जर ग्रामीण वासियों को आने जाने में हो रही है भारी परेशानी ग्रामीण वासी एवं नगर परिषद वार्ड क्रमांक 1 में रहने वाले लोगों को हद से ज्यादा परेशानियां उठानी पड़ रही है यहां तक की मवेशियों को भी निकलना भारी पड़ रहा है ग्रामीण वासियों का कहना है कि ना तो पूरे जिले भर के आल्हा अधिकारी ध्यान दे रहे हैं ना तो कोई सांसद विधायक यहां तक की नगर परिषद के नगर अध्यक्ष ना सीएमओ किसी की भी नजर बाढ़ क्रमांक एक में नहीं पढ़ रही है सब हाथ में हाथ धरे बैठे हुए हैं पूरी ग्रामीण जनता परेशान हो रही है ग्रामीण वासियों का कहना है यदि हमारे गांव में या आसपास के गांव में कोई बीमार हो जाता है तो हम लोग उसको चारपाई में कंधे में रख कर हॉस्पिटल ले जाते हैं आखिर नगर परिषद वार्ड क्रमांक 1 में कब पूरे जिले भर के आल्हा अधिकारियों की एवं नगर परिषद सीएमओ की नजर पड़ेगी वार्ड क्रमांक 1 मुदरिया के लोगों का कहना है यदि मेरे यहां की रोड नहीं बनवाई जा रही है तो अब हम लोग पूरे ग्रामीण वासी मिलकर के अनशन करेंगे



रिपोर्ट पंडित बालकृष्ण तिवारी

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!