चुनार। नवीन थाना चौराहे पर लगा छहमुखी हाईमास्ट लगभग 6 माह से नगरपालिका परिषद चुनार के जिम्मेदार अधिकारियों के उदासिनता के चलतें बन्द पडा है

बृज बिहारी दुबे
By -
चुनार। नवीन थाना चौराहे पर लगा  छहमुखी हाईमास्ट लगभग 6 माह से नगरपालिका परिषद चुनार के जिम्मेदार अधिकारियों के उदासिनता के चलतें बन्द पडा है। पालिका क्षेत्र के चकईपुर मुहल्ले में लगभग एक वर्ष पूर्व नगर पालिका परिषद द्वारा थाना चौराहे पर हाईमास्ट लगवाया गया था जो लगभग 6 माह बाद से ही बन्द पडा है। रात्रि के समय में आने जाने वालों को भारी बरसात के मौसम में अन्धेरे में ही आना जाना पड रहा है। कोतवाली होने के चलते  क्षेत्र के दूर दराज से भी लोगों का आना जाना होता है। रात्रि में अन्धकार होने से गीर कर चुटहिल हो जाते है। वार्ड के सभासद संगीता सिंह ने बताया कि पालिका परिषद मे जिम्मेदार अधिकारियों से हाईमास्ट खराब होने के बाद से ही पचासों बार मौखिक रप से व छह सात बार लिखित रुप से अवगत कराया गया तो हमेशा जबाब यही मिलता रहा कि बस कल लग जाएगा लेकिन अधिकारियों  अधिकारियों द्वारा कही गई बातें आई और गई हो जाती है और उनके  कान पर आज तक जू नहीं रेंगा। सनद रहे कि पक्का पुल से जलालपुर माफी, बगही आदि गावों के लोगों को इसी अन्धेरे चौराहे से होकर गुजरना पड़ता है जबकि पक्कापुल से गावों की ओर जाने वाली इस रास्ते पर कई बार घटनाएं भी घटित हो चुकी है । सभासद ने जनहित को ध्यान में रखते हुए पालिका प्रशासन से अविलंब नवीन थाना के पास लगे हाईमास्ट को ठीक कराने की मांग किया है।



रिपोर्टर अनिल कुमार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!