एमएसएमई लीन कार्यशाला में 28 उद्यमियों ने कराया पंजीकरण

बृज बिहारी दुबे
By -

प्रयागराज। गुरुवार को एमएसएमई-विकास कार्यालय नैनी, प्रयागराज  परिसर में एमएसएमई लीन कार्यशाला सम्पन्न हुई। एमएसएमई लीन योजना लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके अंतर्गत उत्पादन क्षेत्र के उद्यमियों की उद्यमी जागरूकता कार्यशाला के उपरान्त उद्यमों का क्लस्टर बनाने का कार्य सम्पूर्ण भारतवर्ष में क्रियान्वयन एजेंसी Quality Council of India की अनुमोदित संस्था त्रिवेणी सोशल फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है। एमएसएमई लीन योजना में इच्छुक उद्यमियों के लिए एमएसएमई मंत्रालय द्वारा उत्पादकता बढ़ाने व निर्माण लागत घटाने के लिए सलाहकार नियुक्त किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में 55 उद्यमियों ने प्रतिभाग किया जिसमें 28 उद्यमियों ने एमएसएमई लीन योजना में पंजीकरण कराया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एलबी यादव (संयुक्त निदेशक, एमएसएमई-विकास, नैनी) रहे। एमएसएमई लीन के प्रमुख वक्ता शिव शंकर सिंह , सी एस अरोरा रहे। कार्यक्रम का संचालन त्रिवेणी सोशल फाउंडेशन के चेयरमैन श्री अमित सिंह ने किया। मौके पर एमएसएमई-विकास कार्यालय से संजय मौर्य व एनएसआईसी से संजीव कुमार, गौरव चतुर्वेदी मौजूद रहे।



रिपोर्ट  राम आसरे

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!