प्रयागराज। थाना खुल्दाबाद पुलिस, एसओजी व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0 40/2025 धारा 288/109(1) बी0एन0एस0 व 7 CLA एक्ट में प्रकाश में आये 02 अभियुक्तों 1. शेरा उर्फ शाहरूख पुत्र गुलाम नबी उर्फ बन्ने निवासी 277 दायराशाह अजमल थाना शाहगंज जनपद प्रयागराज 2. साएबा उर्फ साहेबा RDX उर्फ इजराइल पुत्र अफसार उर्फ इसरार निवासी मलावाखुर्द थाना झूंसी जनपद प्रयागराज, हाल पता- मरियाडीह थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को घनश्याम नगर कालोनी रेलवे लाइन के किनारे थाना क्षेत्र खुल्दाबाद से गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे से 02 अवैध तमंचा .315 बोर व 05 अवैध जिन्दा कारतूस .315 बोर व 11 अवैध देशी बम व 01 मोटर साइकिल बरामद किया गया । गिरफ्तारी/ बरामदगी के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट एवं 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की बढ़ोत्तरी की गयी। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
उल्लेखनीय है कि उक्त अभियुक्तों द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर दिनांक 8/9 जुलाई 2025 की रात्रि को थाना खुल्दाबाद के अटाला क्षेत्र के बक्शी बाजार में बमबाजी की घटना की गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना खुल्दाबाद में मु0अ0सं0- 40/2025 धारा 288/109(1) बीएनएस व 7 CLA एक्ट पंजीकृत किया गया था । तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया था।
आपराधिक इतिहास-
A. शेरा उर्फ शाहरूख-
1. मु0अ0सं0 236/09 धारा 147/148/149/307/506 भा0द0वि0 व 7 सीएलए एक्ट थाना करेली कमिश्नरेट प्रयागराज।
2. मु0अ0सं0 222/09 धारा 384/323/504/506 भा0द0वि0 थाना करेली कमिश्नरेट प्रयागराज।
3. मु0अ0सं0 344/10 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना करेली कमिश्नरेट प्रयागराज।
4. मु0अ0सं0 343/10 धारा 392 भा0द0वि0 थाना करेली कमिश्नरेट प्रयागराज।
5. मु0अ0सं0 47/11 धारा 3(1) उ0प्र0 गुंडा अक्ट थाना करेली कमिश्नरेट प्रयागराज।
6. मु0अ0सं0 73/11 धारा 3(1) उ0प्र0 गुंडा एक्ट थाना करेली कमिश्नरेट प्रयागराज।
7. मु0अ0सं0 85/18 धारा 286/307 भा0द0वि0 थाना करेली कमिश्नरेट प्रयागराज।
8. मु0अ0सं0 50/19 धारा 307/386 भा0द0वि0 थाना करेली कमिश्नरेट प्रयागराज।
9. मु0अ0सं0 128/20 धारा 392/411/452/504/506 भा0द0वि0 एवं 7 सीएलए एक्ट थाना करेली कमिश्नरेट प्रयागराज।
10. मु0अ0सं0 129/20 धारा 307 भा0द0वि0 थाना करेली कमिश्नरेट प्रयागराज।
11. मु0अ0सं0 130/20 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना करेली कमिश्नरेट प्रयागराज।
12. मु0अ0सं0 249/16 धारा 307/34/427/504 भा0द0वि0 थाना करेली कमिश्नरेट प्रयागराज।
13. मु0अ0सं0 251/16 धारा 4/5 वि0प0 अधि0 थाना करेली कमिश्नरेट प्रयागराज।
14. मु0अ0सं0 285/16 धारा 307 भा0द0वि0 थाना करेली कमिश्नरेट प्रयागराज।
15. मु0अ0सं0 571/19 धारा 286 भा0द0वि0 थाना करेली कमिश्नरेट प्रयागराज।
16. मु0अ0सं0 848/20 धारा 2/3(1 ) गिरोह बन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि0 थाना करेली कमिश्नरेट प्रयागराज।
17. मु0अ0सं0 880/20 धारा 147/148/149/323/352/386/506 भा0द0वि0 थाना करेली कमिश्नरेट प्रयागराज।
18. मु0अ0सं0 260/23 धारा 307/323/504/506/387 थाना करेली कमिश्नरेट प्रयागराज।
19. मु0अ0सं0 193/11 धारा 3(1) उ0प्र0 गुंडा अधि0 थाना शाहगंज कमिश्नरेट प्रयागराज।
20. मु0अ0सं0 11/20 धारा 286/323/504/506 भा0द0वि0 थाना शाहगंज कमिश्नरेट प्रयागराज।
21. मु0अ0सं0 71/19 धारा 307/323/504/506 भा0द0वि0 थाना शाहगंज कमिश्नरेट प्रयागराज।
22. मु0अ0सं0 124/19 धारा 307/323/504/506/34 भा0द0वि0 थाना शाहगंज कमिश्नरेट प्रयागराज।
23. मु0अ0सं0 209/19 धारा 307/34 भा0द0वि0 थाना शाहगंज कमिश्नरेट प्रयागराज।
24. मु0अ0सं0 210/19 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना शाहगंज कमिश्नरेट प्रयागराज।
25. मु0अ0सं0 294/11 धारा 323/147/149 भा0द0वि0 थाना कर्नलगंज कमिश्नरेट प्रयागराज।
26. मु0अ0सं0 40/25 धारा 288/109(1) बीएनएस व 7 सीएलए एक्ट (वांछित) थाना खुल्दाबाद कमिश्नरेट प्रयागराज।
B. साएबा उर्फ साहेबा RDX उर्फ इजराइल:-
1. मु0अ0सं0-398/18 धारा 307, 452, 504, 506 भा0द0वि0 धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज।
2. मु0अ0सं0-1423/17 धारा 392 भा0द0वि0 धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज।
3. मु0अ0सं0-780/18 धारा 25 आर्म्स एक्ट धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज।
4. मु0अ0सं0-781/18 धारा 411 भा0द0वि0 धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज।
5. मु0अ0सं0-465/17 धारा 395, 412, 413, 414 भा0द0वि0 धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज।
6. मु0अ0सं0-247/18 धारा 379, 411, 419, 420 भा0द0वि0 कर्नलगंज कमिश्नरेट प्रयागराज।
7. मु0अ0सं0-371/18 धारा 286, 307, 323, 506 भा0द0वि0 धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज।
8. मु0अ0सं0-1030/20 धारा 147, 148, 323, 325, 352, 506 भा0द0वि0 धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज।
9. मु0अ0सं0-275/21 धारा 307 भा0द0वि0 धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
10. मु0अ0सं0-98/18 धारा 394, 411 भा0द0वि0 कैण्ट कमिश्नरेट प्रयागराज।
11. मु0अ0सं0-40/25 धारा 288, 109(1) भा0द0वि0 व 7 सीएलए एक्ट खुल्दाबाद कमिश्नरेट प्रयागराज।
बरामदगी का विवरण:-
1. 01 अवैध देशी तमंचा .315 बोर तथा 03 अवैध जिन्दा कारतूस व 06 अवैध देशी बम ( अभियुक्त शेरा उर्फ शाहरूख पुत्र गुलाम नबी उर्फ बन्ने के कब्जे से)
2. 01 अवैध देशी तमंचा .315 बोर तथा 02 अवैध जिन्दा कारतूस .315 बोर, 05 अवैध देशी बम व 01 मोटर साइकिल हिरो स्प्लेण्डर (साएबा उर्फ साहेबा RDX उर्फ इजराइल के कब्जे से)
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
A. थाना खुल्दाबाद पुलिस टीम कमिश्नरेट प्रयागराज-
1. निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार वर्मा थाना प्रभारी खुल्दाबाद कमिश्नरेट प्रयागराज
2. व0 उप निरीक्षक ओमप्रकाश थाना खुल्दाबाद कमिश्नरेट प्रयागराज
3. उप निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार यादव चौकी प्रभारी अटाला थाना खुल्दाबाद कमिश्नरेट प्रयागराज
4. उप निरीक्षक जनमेजय कुमार चौकी प्रभारी सब्जी मण्डी थाना खुल्दाबाद कमिश्नरेट प्रयागराज
5. उप निरीक्षक सुनील कुमार यादव थाना खुल्दाबाद कमिश्नरेट प्रयागराज ,
6. उप निरीक्षक अंकित कुमार थाना खुल्दाबाद कमिश्नरेट प्रयागराज ,
7. उप निरीक्षक सोनू सिंह थाना खुल्दाबाद कमिश्नरेट प्रयागराज ,
8. उप निरीक्षक अमन गोड थाना खुल्दाबाद कमिश्नरेट प्रयागराज
9. हेड कांस्टेबल आनन्द बहादुर सिंह थाना खुल्दाबाद कमिश्नरेट प्रयागराज ,
10. कांस्टेबल अनिल कुमार पटेल थाना खुल्दाबाद कमिश्नरेट प्रयागराज,
11. कांस्टेबल प्रेमचन्द यादव थाना खुल्दाबाद कमिश्नरेट प्रयागराज व
12. कांस्टेबल मनीष कुमार यादव थाना खुल्दाबाद कमिश्नरेट प्रयागराज
B. एसओजी जनपदीय टीम कमिश्नरेट प्रयागराज -
1. उप निरीक्षक सवीन्द्र तोमर, प्रभारी एसओजी जनपदीय कमिश्नरेट प्रयागराज।
2. हेड कांस्टेबल विनोद दूबे, एसओजी जनपदीय कमिश्नरेट प्रयागराज।
3. हेड कांस्टेबल राकेश दूबे, एसओजी जनपदीय कमिश्नरेट प्रयागराज।
4. हेड कांस्टेबल अखिलेश राय, एसओजी जनपदीय कमिश्नरेट प्रयागराज।
5. कांस्टेबल पीयूष वाजपेयी, एसओजी जनपदीय कमिश्नरेट प्रयागराज।
6. कांस्टेबल देवर्षि दिवाकर, एसओजी जनपदीय कमिश्नरेट प्रयागराज।
7. कांस्टेबल सुशील कुमार एसओजी जनपदीय कमिश्नरेट प्रयागराज।
8. हेड कांस्टेबल चालक मनोज सिंह, एसओजी जनपदीय कमिश्नरेट प्रयागराज।
C. सर्विलांस सेल टीम-
1. उप निरीक्षक विपिन कुमार वर्मा, प्रभारी सर्विलांस सेल नगर कमिश्नरेट प्रयागराज।
2. उप निरीक्षक शान्तनु चतुर्वेदी प्रभारी सर्विलांस जनपदीय कमिश्नरेट प्रयागराज।
3. उप निरीक्षक मानवेन्द्र मिश्रा सर्विलांस जनपदीय कमिश्नरेट प्रयागराज।
4. हेड कांस्टेबल आमोद कुमार सर्विलांस जनपदीय कमिश्नरेट प्रयागराज।
5. हेड कांस्टेबल अनिल सिंह, सर्विलांस सेल नगर कमिश्नरेट प्रयागराज।
6. कांस्टेबल सौरभ उत्तम सर्विलांस सेल नगर कमिश्नरेट प्रयागराज।
7. कांस्टेबल ब्रम्हानन्द सर्विलांस सेल नगर कमिश्नरेट प्रयागराज।
8. कांस्टेबल मुकेश कुमार सर्विलांस सेल नगर कमिश्नरेट प्रयागराज।
9. कांस्टेबल राहुल कन्नौजिया सर्विलांस सेल नगर कमिश्नरेट प्रयागराज।
10. कांस्टेबल हेमन्त कुमार सर्विलांस सेल जनपदीय कमिश्नरेट प्रयागराज।
ICCC टीम कमिश्नरेट प्रयागराज-
1. महिला उप निरीक्षक आकांक्षा सक्सेना प्रभारी ICCC टीम कमिश्नरेट प्रयागराज।
2. महिला कांस्टेबल शिखा ICCC टीम कमिश्नरेट प्रयागराज।
3. महिला कांस्टेबल श्वेता मौर्या ICCC टीम कमिश्नरेट प्रयागराज।
रिपोर्ट राम आसरे