छिन्नैती के अभियोग से सम्बन्धित 01 अभियुक्त थाना धूमनगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार, कब्जे से 01 मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल व 170/- रुपये नकद बरामद

बृज बिहारी दुबे
By -

प्रयागराज। थाना धूमनगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0-255/2025 धारा 304(2) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित प्रकाश में आये 01 अभियुक्त आयान पुत्र आजम निवासी 43/M नियर शालीमार गार्डेन थाना करैली जनपद प्रयागराज को मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर कसारी मसारी थाना क्षेत्र धूमनगंज से गिरफ्तार किया गया व उसके कब्जे से छिनैती का 01 मोबाइल फोन वीवो कम्पनी IMEI NO 869250048977350, 869250048477343, घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल होण्डा साइन रजि0 संख्या UP70EP7336 व 170/- रुपये नकद बरामद किया गया । गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 317(2) बी0एन0एस0 की बढ़ोत्तरी की गयी। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।



रिपोर्ट राम आसरे

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!