आद्या प्रसाद पुत्र रामकैलाश के चल सम्पत्ति की सार्वजनिक नीलामी 15 सितंबर को

बृज बिहारी दुबे
By -

प्रयागराज। उप जिलाधिकारी कोराव संदीप तिवारी ने बताया है कि उ०प्र० उपभोक्ता सहकारी संघ लिमिटेड इलाहाबाद मु0 10939289/- रू0 व अन्य के बाकीदार मेसर्स भूर्तिया राईस मिल नीबी, डीही प्रो० आद्या प्रसाद पुत्र रामकैलाश निवासी डीही (डीही), लेड़ियारी, तहसील कोरांव, जिला प्रयागराज के चल सम्पत्ति की सार्वजनिक नीलामी 15 सितंबर 2025 को अपरान्ह 01ः00 बजे भूर्तिया राईस मिल नीबी, लेड़ियारी, तहसील कोरांव, प्रयागराज में की जायेगी। लो०नि०वि० से प्राप्त मूल्यांकन धनराशि मु0 126250+18% जी०एस०टी० से अधिक मूल्य पर नीलामी 15 सितंबर 2025 को प्रारम्भ की जायेगी। उक्त नीलामी में इच्छुक व्यक्ति दिये गये स्थल पर नियत समय से उपस्थित होकर नीलामी में प्रतिभाग कर सकते है, जिसमें नीलाम अधिकारी नायब तहसीलदार बड़ोखर, तहसील कोरांव, प्रयागराज होगें।
चल सम्पत्ति का ब्यौरा-
(1) राईस मिल प्लांट पावद 02 टन क्षमता (2) इंजन प्लांट 06 सिलेण्डर, (3) तीन पालीसर मशीन (4) 50 हार्स पॉवर मोटर।



रिपोर्ट  राम आसरे

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!