प्रयागराज। कमिश्नरेट प्रयागराज में द्वितीय उ0प्र0 पुलिस वार्षिक कबड्डी कलस्टर(कबड्डी, फेंसिंग, खो-खो एवं जिम्नास्टिक) प्रतियोगिता-2025 शुक्रवार से 02 सितंबर 2025 तक रिजर्व पुलिस लाइन के खेल ग्राउण्ड में आयोजित हो रही है जिसका शुभारम्भ शुक्रवार को मुख्य अतिथि जोगेन्द्र कुमार (I.P.S) पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट प्रयागराज के द्वारा किया गया। इस अवसर पर टीम के समस्त जोन से आये खिलाडियों द्वारा पुलिस/पीएसी बैण्ड की मधुर धुन पर मार्च-पास्ट का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश पुलिस की कुल-11 जोन टीम (महिला/पुरूष) के लगभग 940 खिलाडी प्रतिभाग कर रहें है। शुक्रवार को कबड्डी का प्रथम लीग मैच लखनऊ जोन व बरेली जोन के मध्य खेला गया जिसमें बरेली जोन की टीम से सर्वाधिक अंक अर्जित कर अगले दौर में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता के इस अवसर पर एन0कोलान्ची (I.P.S), आयोजन सचिव/अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय, कमिश्नरेट प्रयागराज, नोडल अधिकारी/पुलिस उपायुक्त नीरज पाण्डेय (I.P.S), कमिश्नरेट प्रयागराज के जोन के समस्त पुलिस उपायुक्त एवं राजकुमार मीना(I.P.S), सह आयोजन सचिव/सहायक पुलिस आयुक्त, प्रतिसार निरीक्षक प्रथम/द्वितीय रिजर्व पुलिस लाइन्स एवं उत्तर प्रदेश के समस्त जोन से आये टीम मैनेजर्स, प्रशिक्षक, पत्रकार बन्धु व जोनल स्पोर्ट्स प्रभारी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
30 अगस्त 2025 को कबड्डी, खो-खो(महिला/पुरूष)के शेष मैच पुलिस लाइन के खेल मैदान में तथा जिम्नास्टिक के मैच बी0एच0एस० परिसर के जिम्नास्टिक हाल में प्रातःकाल से खेले जायेंगे।
रिपोर्ट राम आसरे