जनपद जौनपुर के विकासखंड मड़ियाहू अंतर्गत ग्राम सभा गनापुर में पीडब्ल्यूडी की सरकारी भूमि पर घटिया सामग्री और थर्ड क्लास ईंटों से नाली निर्माण कराए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह नाली लाखों रुपये की लागत से बनाई जा रही है, लेकिन गुणवत्ता बेहद खराब है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि कार्य प्रभारी से काम न कराकर,ठेकेदारों को टेंडर देकर खुलेआम भ्रष्टाचार किया जा रहा है। इस मामले में मड़ियाहू के बीडीओ श्री राम सरोज से मीडिया कर्मियों ने कई बार शिकायत की, लेकिन इसके बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
हालांकि, जौनपुर के मुख्य विकास अधिकारी (CDO) और मड़ियाहू के एसडीएम के आदेश के बाद बीडीओ श्री राम सरोज ने यह कहा कि काम बंद करवाया जा रहा है, लेकिन एक ऑडियो रिकॉर्डिंग सामने आई है, जिसमें वह स्वयं स्वीकार करते हैं कि उन्हें पहले से इस निर्माण कार्य की जानकारी थी। इससे उनकी भ्रष्टाचार में संलिप्तता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
स्थानीय लोगों का यह भी आरोप है कि ब्लॉक प्रमुख रेखा यादव द्वारा अपने चहेते ठेकेदारों को टेंडर देकर नाली और पुलिया निर्माण कराए जा रहे हैं, जो कुछ ही समय में खंडहर में तब्दील हो जाते हैं।
इसका ताजा उदाहरण मोकलपुर,महमदपुर के यादव बस्ती सहित कई गांव हैं, जहां कुछ ही महीनों में लाखों रुपये की लागत से बनी चमचमाती नालियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद भी ब्लॉक प्रमुख और संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत से भ्रष्टाचार चरम पर है, और जनता के पैसे की खुली लूट की जा रही है।
