प्रतापगढ़: कम्बल वितरण सेवा एवं सहभोज कार्यक्रम का हुआ आयोजन, बड़ी संख्या में ग्रामवासी हुए शामिल

बृज बिहारी दुबे
By -

 प्रतापगढ जिला पंचायत प्रथम से जिला पंचायत सदस्य विश्वजीत सिंह "मोहित" ने बैजलपुर स्थित अपने आवास पर सभी ग्रामवासियों के लिए सहभोज एवं कंबल वितरण सेवा कार्यक्रम का किया शुभारंभ....


* जनसत्ता दल के नेता राजा भैया के करीबी विश्वजीत सिंह मोहित क्षेत्र में उदार एवं नेक व्यक्तित्व के जनप्रतिनिधि के रूप में माने जाते हैं..

* आज उन्होंने अपने बैजलपुर स्थित आवास पर कंबल वितरण सेवा कार्यक्रम एवं सहभोज कार्यक्रम करके जिला पंचायत सदर प्रथम के सभी 20 ग्राम सभा में यह कार्यक्रम अनवरत करने का ऐलान किया।

* कार्यक्रम में आए सभी ग्रामीणों में विश्वजीत सिंह मोहित को उदार छवि के नेक व्यक्तित्व वाला सेवा भाव से सेवा करने वाला सच्चा जनसेवक बताया।

* इस दौरान कार्यक्रम में मोनू पाण्डेय, प्रवीण सिंह योगी,रत्नेश सिंह, कोइ शुक्ला, सुरेंद्र मणि शुक्ला, जगदीश हरिजन,साधु हरिजन, सीताराम गौतम, बाल मुकुंद हरिजन, जब्बार, गुलहसन, बाबर, वासिफ अली नवीन पाल, प्रदीप पाल, गौरव पाण्डेय, राज कली, फूलपत्ती, शिव कुमारी, ज्ञान मति, विमला, आशा,सुशील, गणेश दुबे, रामकृष्ण दुबे, स्वामी नाथ पाण्डेय, अरुण सिंह, पंडित शर्मा, रवीन्द्र सिंह, संतोष सिंह, टिंकू पाण्डेय, धीरज सिंह, रोहित सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण जन रहेमौजूद

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!