सफल रहा निःशुल्क ब्रेस्ट कैंसर जाँच एवं ऑपरेशन कार्यक्रम! पी एस फाउंडेशन (PS Foundation) ने अंधेरी पूर्व में किया स्वास्थ्य सेवा का बड़ा आयोजन

बृज बिहारी दुबे
By -
मुंबई: पी एस फाउंडेशन (PS Foundation) द्वारा संपूर्ण अंधेरी पूर्व विभाग में निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने की प्रतिबद्धता एक बार फिर देखने को मिली, जब संस्था ने आगामी रविवार, 7 दिसंबर को मालपा डोंगरी नंबर 3 मार्केट, दत्त मंदिर के पास, अंधेरी पूर्व में निःशुल्क ब्रेस्ट कैंसर जाँच एवं ऑपरेशन कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया।
माननीय श्री प्रदीप शर्मा साहेब के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित इस विशेष स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर और तेजी से बढ़ती बीमारी के प्रति जागरूक करना और समय रहते इसकी जाँच एवं उपचार उपलब्ध कराना था।
संस्था की ओर से श्रावणी सचिन गावकर ने सभी माताओं और बहनों से विशेष रूप से निवेदन किया था कि वे बिना किसी शर्म या संकोच के इस कार्यक्रम में भाग लें। उनके प्रयास रंग लाए, और 43 महिलाओं ने अपनी स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए आगे बढ़कर इस निःशुल्क सुविधा का लाभ उठाया।
यह कार्यक्रम माननीय श्रीमती स्वीकृति प्रदीप शर्मा जी द्वारा आयोजित किया गया 
विभाग के सभी सदस्यों ने श्रीमती स्वीकृति प्रदीप शर्मा जी का धन्यवाद किया

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!