रिपोर्ट राजन सिंह
मछली शहर ब्लॉक के भटेवरा -बामी के बीच 12:00 बजे से 1:30 बजे तक बसुई नदी पर मिनी पुल बनाने की मांग को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन* छात्रा की साइकिल नदी में गिरी
मछली शहर ब्लॉक के बामी- भटेवरा के बीच छात्रों का प्रतिदिन जीवन मौत का खेल चल रहा है इस रोड पर कई विद्यालय, स्वामी वीतरागानंद सरस्वती इंटर कॉलेज भटेवरा, जनता इंटर कॉलेज चिताव, मालती देवी इण्टर कालेज कठार, कलावती पब्लिक स्कूल भटेवरा, प्राथमिक विद्यालय भटेवरा,प्राथमिक विद्यालय कठार, राम लखन दुबे प्राथमिक विद्यालय बामी, राज बहादुर सिंह इंटर कॉलेज करौरा स्थित है इस दो फिटी पुल पर हजारों छात्र छात्राएं आते जाते हैं सन 2000 में स्वामी जी द्वारा दो फुटी चौड़ी पुलिया अपने संत अनुयायियों के आश्रम आने के लिए बनवाया था अब उस पर छात्र छात्राओं और मोटरसाइकिलों का आवागमन हो गया है पुलिया के नीचे गहरा गड्ढा किसी ने खोद दिया है। जिसमें छात्र गिर जाए तो जीवन समाप्त हो जाएगा । यह मार्ग भटेवरा, चितांव,गोधना मोलनापुर , कठार,ऊंचडीह, देवकीपुर ,राजनगर, टिकरा बामी ,लासा,अदारी,चौकी खुर्द भूसौला,पांडेयपुर,खरुआवा, महापुर,कुंवरपुर,करौरा,रामपुर कला,तिलोरा,अलापुर,भाटाडीह, गांव की जनता छात्र किसान का आवागमन हैं। अतः माननीय जिलाधिकारी महोदय,मुख्य विकास अधिकारी जौनपुर ,जल संसाधन विकास मंत्रालय उत्तर प्रदेश सरकार, माननीय मुख्यमंत्री योगी सरकार निवेदन है कि बामी- भटेवरा के बीच मिनी पुल 30 मीटर लंबा मिनी पुल सहित बसुई नदी जौनपुर जनपद में जहां से प्रारंभ होती है और जहां अंत होती है सभी गांव को एक दूसरे गांव से जोड़ने के लिए बसुई नदी पर मिनी पुल बनवाने की चुनाव से पहले कृपा दृष्टि प्रदान करें।
