प्रतापगढ प्राचीन काल में राजा देवली द्वारा गड़वारा के प्राचीन शिव मंदिर एवं पोखर का निर्माण करवाया गया था।
बदलते समय परिवेश में लोगों को सोच भी बदली, धीरे धीरे तालाब भूमि पर अवैध कब्जा होता गया।
* सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट वंदन योजना में तालाब एवं मंदिर सौंदर्यीकरण के नाम पर शासन ने एक करोड़ 90 लाख रुपए धन स्वीकृत किया है।
* सदर विधायक राजेंद्र मौर्य के प्रयासों के चलते गड़वारा में विकास की बड़ी योजना का सपना साकार हुआ था...
* लेकिन अब इसमे निर्माण में बरती जा रही है अनिमियता कारण तालाब की भौगोलिक स्थिति से छेड़छाड़ होने के नाते इसका अस्तित्व संकट में आ गया है
* नगर पंचायत द्वारा कार्यदाई संस्था को इस तालाब भूमि एवं मंदिर सौंदर्यीकरण के निर्माण का ठेका दिया गया।
* लेकिन यहीं से इसमें अनियमितता का वह दौर शुरू हुआ जिससे तालाब भूमि के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है।
* लगभग साढ़े छ बीघे में स्थित तालाब भूमि जिसकी बिना पैमाईश में निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
* जिस पर क्षेत्रवासियों में बढ़ते आक्रोश के मद्देनजर इस निर्माण के विरुद्ध हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर तालाब के अस्तित्व को सुरक्षित रखने की याचिकाकर्ता द्वारा अपील की गई है।
