शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप, वीडियो बनाकर धमकी देने का भी दावा, पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल

बृज बिहारी दुबे
By -


सुरेरी।जौनपुर जनपद के सुरेरी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक युवती ने वाराणसी जनपद के बड़ागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत नाभापुर गांव निवासी एक युवक पर शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने इस संबंध में सुरेरी थाने पर तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट होकर उसने पुलिस अधीक्षक जौनपुर से दोबारा गुहार लगाई है।

पीड़िता के अनुसार, बड़ागांव थाना क्षेत्र का युवक लंबे समय से उसे शादी का भरोसा दिलाकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। युवती का आरोप है कि इस दौरान युवक ने आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी देकर डराता रहा। लोक-लाज और सामाजिक बदनामी के भय से वह लंबे समय तक चुप रही।

युवती ने यह भी आरोप लगाया कि हरिहरपुर गांव के प्रधानपति प्रदीप पटेल समेत चार अन्य लोग युवक का साथ देते रहे और उसे यह कहकर दबाव बनाते रहे कि जो कहा जा रहा है वही करो, बाद में दोनों की शादी करवा दी जाएगी।

पीड़िता के मुताबिक, दिनांक 26 नवंबर 2025 की सुबह करीब 8 बजे युवक बड़ागांव थाना क्षेत्र से उसके गांव आया और प्रधानपति के माध्यम से उसे बुलवाया। युवक ने उसे वाराणसी चलकर मंदिर में शादी करने का दबाव बनाया। युवती ने कोर्ट मैरिज के लिए युवक के माता-पिता को बुलाने की बात कही, लेकिन युवक नहीं माना। आरोप है कि युवक उसे मंदिर ले गया, वहां जबरन सिंदूर भर दिया और फोटो खींचकर अपने पास रख लिया। इसके बाद उसी दिन शादी का झूठा ढोंग कर दोबारा जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया और अगले दिन कोर्ट मैरिज करने का झांसा दिया। रात में युवक युवती को उसके घर छोड़कर चला गया।

अगली सुबह युवती अपने पिता के साथ हरिहरपुर गांव स्थित प्रधानपति के घर पहुंची, जहां मौजूद मनीषा पटेल, कमलेश पटेल, प्रदीप पटेल और सुनील पटेल ने कथित तौर पर गाली-गलौज कर उन्हें भगा दिया और जान से मारने व जिंदा जलाने की धमकी दी।

पीड़िता का आरोप है कि जब वह सुरेरी थाने पहुंची तो पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। इसके बाद उसने पुलिस अधीक्षक जौनपुर को प्रार्थना पत्र दिया। एसपी के आदेश पर वह पुनः सुरेरी थाने गई, लेकिन आरोप है कि वहां पुलिस ने उसकी पूरी बात सुने बिना अपने मन से प्रार्थना पत्र लिखकर उससे हस्ताक्षर करवा लिए और उसी आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया।

इस मामले में पीड़िता ने एक बार फिर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर नया प्रार्थना पत्र सौंपा है, जिसमें दर्ज अपराध संख्या में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64 सहित अन्य धाराएं जोड़ने तथा कथित रूप से साजिश में शामिल अन्य आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है।

फिलहाल मामला पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में है और पीड़िता न्याय की मांग कर रही है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!