चेकिंग के दौरान अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

बृज बिहारी दुबे
By -
 रिपोर्ट राजन सिंह 

जौनपुर बरसठी | स्थानीय थाना पुलिस ने शनिवार को संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हासिल की। हरिपुर–भगवानपुर नहर की पटरी मार्ग पर हरिपुर गांव के पास मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर एक युवक को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार युवक की पहचान मोहम्मद कैफ पुत्र सगीर, निवासी कसाब टोला, थाना मड़ियाहूं के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके पास से एक अवैध देशी तमंचा, एक जिंदा कारतूस (315 बोर), एक वीवो मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई।

थाना प्रभारी देवानंद रजक के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के बाद अभियुक्त के खिलाफ धारा 9/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।

 गिरफ्तारी टीम में शामिल रहे:
उपनिरीक्षक अम्बरीश कुमार सिंह, सुरेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल यादवेंद्र यादव, राजेन्द्र पटेल, हरीश यादव, कांस्टेबल वकील चौहान, संदीप पटेल एवं शेरबहादुर यादव।

 क्षेत्र में अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस की सख्ती जारी
इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप, पुलिस की सक्रियता से अपराधियों में भय।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!