जौनपुर बरसठी थाना क्षेत्र के कान्हबंसीपुर निवासी अश्वनी दुबे ने नवीन परती की जमीन पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाते हुए बताया कि कान्हबंसीपुर गांव निवासी बाबुलनाथ पुत्र ओम नारायण दुबे नवीन परती की जमीन पर अपना मकान बना लिए हैं इस नवीन परती से हमारा चकमार्ग सटा हुआ है जो चकमार्ग के सामने ही अपना शौचालय बनवाकर चकमार्ग को अवरोध कर दिए हैं खेतों में आने जाने के लिए अन्य कोई रास्ता उपलब्ध नहीं है जिसके कारण खेती करने में समस्या होती है जिसकी सूचना हमने तहसीलदार उप जिला अधिकारी जिला अधिकारी सहित मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री पोर्टल पर भी अवगत कराया है उक्त नवीन प्रति के संबंध में 67 ए का मुकदमा भी न्यायालय में विचाराधीन है इसके बावजूद भी हमको कहीं से न्याय नहीं मिल पा रहा है आरोप लगाते हुए बताया कि राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर पैमाइश किए । जितनी नवीन परती खाते की जमीन है उससे कम दर्शाकर क्षेत्रीय लेखपाल ने यथा स्थिति बनाए रखने की बात कही इसके संबंध में है हमने पुनः तहसीलदार मडियाहूं को सूचना दिया जिस पर तहसीलदार द्वारा आश्वासन दिया गया कि पैमाइश करवाया जाएगा और कार्यवाही की किया जाएगा इस संबंध में कान्हबंसीपुर ग्राम प्रधान द्वारा जानकारी ली गई तो ग्राम प्रधान ने इस बात को स्पष्ट किया कि उपरोक्त अतिक्रमण करता नवीन परती के खाते की जमीन पर अपना मकान बना लिए हैं और चकमार्ग को अवरोध कर दिए हैं जिससे आने-जाने में लोगों को समस्या उत्पन्न हो रही इसके संबंध है में न्यायालय में मुकदमा भी विचाराधीन है उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा एक तरफ जहां सरकारी जमीन खाली कराए जा रहे हैं वहीं पर कुछ इस प्रकार के लोग सरकारी जमीन को अपना कब्जा जमाए बैठे है अगर शासन प्रशासन इस पर कोई उचित कार्यवाही नहीं करती है तो इस तरह से सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण होता रहेगा।
