मड़ियाहूं /जौनपुर स्वदेशी जागरण मंच जौनपुर एवं विदुषी फाउंडेशन ट्रस्ट प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में जौनपुर जनपद के मडियाहूं स्थित विदुषी इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज स्किल्स एंड योगा में प्रथम स्वदेशी शहीद बाबू गेनू का बलिदान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता स्वदेशी जागरण मंच काशी प्रांत कार्य समिति के सदस्य डॉ विवेक कुमार मिश्रा थे। कार्यक्रम का संयोजन स्वदेशी जागरण मंच जनपद जौनपुर के सह संयोजक डॉ अमिताभ जी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता द्वारा बताया गया कि महाराष्ट्र के पुणे जनपद के निवासी बाइस वर्षीय नवयुवा बाबू गेनू सैद स्वदेशी आंदोलन के प्रथम शहीद थे जिन्होंने विदेशी वस्त्रों से लदे ट्रक को रोकने के लिए आत्म बलिदान कर दिया । अमिताभ कुमार ने कहा कि हमें ऐसे बलिदानी युवाओं से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। इस अवसर पर मडियाहूं स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो सुरेश कुमार पाठक ऑनलाइन माध्यम से जुड़े । प्रोफेसर पाठक ने कहा कि भारत का इतिहास ऐसे देशप्रेमी और बलिदानी युवाओं का इतिहास रहा है। विदुषी इंस्टीट्यूट के शिक्षकों राकेश कुमार एवं सीमा परवीन ने भी वर्तमान समय में स्वदेशी की आवश्यकता पर बल दिया।
