जौनपुर जनपद के मड़ियाहूं विधानसभा के ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई मडियाहूं के पत्रकारों ने समस्याओं को लेकर स्थानीय विधायक को मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा जिसमें विधायक जी ने मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
शुक्रवार को अपराह्न 3:00 बजे ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व के आह्वाहन पर ग्रापए मड़ियाहू तहसील इकाई के अध्यक्ष बृजराज चौरसिया के नेतृत्व में मड़ियाहू विधानसभा के सम्मानित एवं लोकप्रिय विधायक डॉक्टर आर.के. पटेल को पत्रकारों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन उनके कार्यालय पर पहुंचकर सौंपा गया। इस दौरान विधायक डॉक्टर आर.के. पटेल ने पत्रकारों को आश्वासन दिया कि पत्रक को मुख्यमंत्री तक सीधे पहुंचने का काम करूंगा।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा सात सूत्रीय मांगों में तहसील स्तर पर पत्रकारों को मान्यता प्रदान करने एवं जिला स्थायी समिति के नियमित बैठकर बैठकों में तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्थायी समिति की बैठकों के दौरान ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में सम्मिलित किए जाने हेतु और पत्रकारों के स्वास्थ्य सुविधा के लिए आयुष्मान कार्ड प्रदान करने, उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में निःशुल्क बस की सुविधा उपलब्ध कराने, राजधानी लखनऊ में निःशुल्क भवन कार्यालय उपलब्ध कराने एवं पत्रकारों की समस्याओं के समाधान हेतु पत्रकार आयोग का गठन करने और किसी भी विवाद की स्थिति में पत्रकारों पर प्राथमिक दर्ज करने से पहले सक्षम राजपत्रित अधिकारी द्वारा जांच करने जैसी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
विधायक को ज्ञापन सौंपते समय मुख्य रूप से अध्यक्ष बृजराज चौरसिया के अलावा मोहम्मद आरिफ खान, प्रफुल्ल दुबे, संतोष दुबे, चंद्रशेखर यादव, जितेंद्र बहादुर दुबे, नवनीत सिंह, मनोज कुमार गुप्ता, मुकेश मोदनवाल, विनय कुमार श्रीवास्तव, जय सिंह, मनोज सिंह, अनिल सिंह, गौरव मिश्रा, चेतन सिंह, आर पी मिश्रा, निशांत सिंह आदि मौजूद रहे।
