मीरगंज मछलीशहर जंघई मार्ग पर तेज रफ्तार और लापरवाही अब जानलेवा साबित हो रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग बनने के बाद यहां सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।*
मंगलवार शाम बंधवा बाजार स्थित बाइक एजेंसी के सामने एक बाइक सवार संतुलन खो बैठा और सड़क पर गिर पड़ा, तभी सामने से आ रही बोलेरो उससे टकरा गई। गनीमत रही कि बाइक सवार को गंभीर चोट नहीं आई।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बाइक सवार हेलमेट भी नहीं पहने था। इसी दिन अदारी गांव के पास भी एक और दुर्घटना हुई, जिसमें व्यक्ति घायल हुआ।
साफ है कि बिना हेलमेट और तेज रफ्तार मौत को दावत देने जैसा है। आप चाहे सावधानी से चलाएं, सामने वाले की एक गलती आपकी जिंदगी छीन सकती है।
सरकार 2030 तक सड़क हादसे आधे करने का लक्ष्य रखे हुए है, लेकिन हकीकत यह है कि दुर्घटनाएं कम होने के बजाय बढ़ती जा रही हैं।
जरूरत है सावधानी, नियंत्रण और सख्त कार्रवाई की।
