UP के हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली इलाके में युवती की नग्न लाश मिलने के केस का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। क़ातिल UP पुलिस का दरोगा अंकित यादव निकला। जिसने युवती के सिर मे लोहे की रॉड मारकर जान ली थी। अंकित की वर्तमान मे पोस्टिंग महोबा मे चल रही थी।
दहेज़ उत्पीड़न केस की जाँच के दौरान बनी नजदीकी.. लव-सेक्स से मर्डर तक पहुंचा अंजाम...
युवती किरण ने अपने पति CRPF के जवान पर दहेज़ का केस किया हुआ था। 2025 मे ही देवर पर रेप का केस दर्ज कराया था। दरोगा अंकित यादव को इस केस की जाँच मिली थी। अंकित बयान लेने आता रहता था। दोनों की आँख लड़ गई। दरोगा ने युवती के ससुराल पक्ष पर शिकंजा कसा तो मानो उसने युवती का दिल ही जीत लिया।
कुछ दिन ही चल पाई लव स्टोरी..
कोर्ट में तारीख से लौटते समय दोनों कार में साथ थे..किसी बात पर दरोगा को गुस्सा आया और उसने युवती के सिर मे लोहे की रॉड मारकर उसकी हत्या कर दी। अपनी गाडी मे लाश डालकर मौदहा फेंक आया। मगर अब पकड़ा गया।
