मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ का सोनभद्र आगमन अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था के बीच कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न

बृज बिहारी दुबे
By -

रिपोर्ट सत्यदेव पांडे 

मिशन शक्ति के अंतर्गत सोनभद्र महिला पुलिस के लिए बड़ा कदम

चोपन/ सोनभद्र/आज दिनांक 15 नवम्बर 2025 को माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी का जनपद सोनभद्र के थाना चोपन क्षेत्र में महत्वपूर्ण आगमन सकुशल सम्पन्न हुआ। मुख्यमंत्री जी के आगमन पर पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र श्री आर0पी0 सिंह, जिलाधिकारी सोनभद्र श्री बी.एन. सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया।

 सुरक्षा व्यवस्था: हाई अलर्ट मोड में सोनभद्र पुलिस

मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम को सफल एवं सुरक्षित रूप से सम्पन्न कराने हेतु जनपद पुलिस पूर्णतः मुस्तैद रही।

जनपद के समस्त थानों से पर्याप्त पुलिस बल को विभिन्न प्वाइंटों पर तैनात किया गया।

पड़ोसी जनपदों से आये अतिरिक्त पुलिस बल को भी रणनीतिक स्थानों पर ड्यूटी दी गई।

स्वयं पुलिस अधीक्षक सोनभद्र तथा सभी क्षेत्राधिकारी/राजपत्रित अधिकारियों ने ड्यूटी प्वाइंटों का निरीक्षण कर सुरक्षा प्रबंधों का सूक्ष्मता से जायजा लिया।

कार्यक्रम स्थल, मार्ग सुरक्षा, पार्किंग, भीड़ नियंत्रण व वीवीआईपी सुरक्षा से जुड़े सभी बिंदुओं पर विशेष रूप से चाक-चौबंद व्यवस्था की गई।

सुरक्षा दल को समय-समय पर आवश्यक निर्देश दिए गए तथा संपूर्ण कार्यक्रम अवधि में सभी टीमें सक्रिय और सतर्क रहीं।

मिशन शक्ति के अंतर्गत सोनभद्र महिला पुलिस के लिए बड़ा कदम

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के रूप में माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने “मिशन शक्ति” के अंतर्गत जनपद सोनभद्र की 25 महिला पुलिस कर्मियों को 25 स्कूटी प्रदान की। इस अवसर पर उन्होंने महिला सुरक्षा, महिला सम्मान और महिला पुलिस के सशक्तिकरण को सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए स्कूटी दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह स्कूटी महिला पुलिस कर्मियों को फील्ड में त्वरित, प्रभावी और सुगम प्रतिक्रिया प्रदान करने में सहायक होगी, जिससे जनपद में महिला सुरक्षा को एक नई मजबूती मिलेगी।

*🔹 कार्यक्रम सकुशल एवं शांति पूर्ण सम्पन्न-*
पूरे कार्यक्रम के दौरान भीड़ नियंत्रण, यातायात व्यवस्था, वीवीआईपी सुरक्षा, एरिया डोमिनेशन से संबंधित सभी व्यवस्थाएँ सुचारू रूप से संचालित रहीं।

*माननीय मुख्यमंत्री जी के जनपद आगमन कार्यक्रम को सकुशल एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में उत्कृष्ट भूमिका निभाने के लिए पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा जनपद के समस्त पुलिस बल को हार्दिक धन्यवाद एवं शुभकामनाएँ।*

*आप सभी का समर्पण, अनुशासन एवं टीमवर्क सराहनीय है।*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!