अयोध्या धाम। हाई कोर्ट इलाहाबाद के वरिष्ठ समाजसेवी अधिवक्ता आर के पाण्डेय एडवोकेट ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक शिकायत व प्रस्ताव भेजकर श्रीराम नगरी अयोध्या धाम में सड़क मार्ग के दोनों पुलों तथा बाईपास पर विद्युत प्रकाश की व्यवस्था करने की मांग की है तथा बजट के अभाव में आम जनमानस से चंदे की पेशकश की है।
जानकारी के अनुसार हाईकोर्ट इलाहाबाद के वरिष्ठ समाजसेवी अधिवक्ता आर के पाण्डेय एडवोकेट ने छोटी दीपावली पर अयोध्या में दीप प्रज्वलन में अपने साथियों के साथ सहभागिता की तथा विश्व रिकॉर्ड बनने पर खुशी जाहिर की लेकिन साथ ही अयोध्या में बाईपास और सड़क मार्ग के दोनों पुलों पर घोर अंधेरा छाए रहने पर घोर निराशा व्यक्त करते हुए इसे वर्तमान सत्तारूढ़ सरकार के लिए एक बड़ा प्रश्न वाचक चिन्ह बताया। उन्होंने मुख्यमंत्री को शिकायत भेज कर इस पर तत्काल कार्यवाही करने और पर्यटकों की सुविधा के लिए सड़क मार्ग के दोनों पुलों तथा बाईपास पर विद्युत प्रकाश की व्यवस्था किए जाने की मांग की। इसी के साथ उन्होंने प्रस्ताव दिया कि यदि सरकार के पास, विद्युत विभाग के पास व नगर निगम अयोध्या के पास बजट न हो तो आम जनमानस से चंदा मांग करके वह निधि संग्रह कर करके श्रीराम मंदिर निर्माण की तरह ही विद्युत प्रकाश की व्यवस्था भी की जा सकती है।
