नई दिल्ली, रोहिणी (सेक्टर-7):
वात्सल्य सेवा सदन के सौजन्य से “**एक शाम राम के नाम**” कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें देशभर से आए ख्याति प्राप्त कवियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और विशिष्ट अतिथियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाया।
कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध मंच संचालक अमित शर्मा ने अत्यंत प्रभावशाली शैली में किया। इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में राजीव गोयल डॉ. वंदना रिछारिया भावना गोयल स्वाभिमान ट्रस्ट से निधि गुप्ता राम मोहन शर्माb(प्रसिद्ध कवि एवं न्यूज़ एंकर), विनोद पाल दीपा सैनी (प्रख्यात कवयित्री), सुरेश समर्थक हिंमांशु शर्मा (उज्जैन महाकाल) जय भगवान अग्रवाल (पूर्व विधायक, रोहिणी), महेंद्र गोयल (पूर्व विधायक), किरण सेठी (दिल्ली पुलिस उप निरीक्षक, जिन्हें “लेडी सिंघम” कहा जाता है),राजेश कुमार(असिस्टेंट सुपरीटेंडेंट, तिहाड़ जेल), नीरज मलिक (वित्त मंत्रालय, भारत सरकार), आनंद स्वरूपी (सीबीआई इंस्पेक्टर), मुकेश भारद्वाज (काशी)दिनेश शर्मा (सुदर्शन चैनल) तथा हर्षित रायvविशेष रूप से उपस्थित रहे।कार्यक्रम में कवियों ने भगवान श्रीराम के आदर्शों, मर्यादा, और भक्ति भाव पर आधारित कविताओं से उपस्थित श्रोताओं का मन मोह लिया। पूरा वातावरण “जय श्रीराम” के जयकारों से गूंज उठा।अंत में आयोजकों ने सभी अतिथियों और कवियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में राम के आदर्शों — सत्य, सेवा, करुणा और नैतिकता — को पुनः जागृत करना रहा।