रिपोर्ट अशोक कुमार दुबे
31 अक्टूबर को आधुनिक भारत के महान विभूति, राष्ट्रीय एकता अखंडता और सम्प्रभुता के प्रतीक,भारत रत्न आदरणीय श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जन्म जयंती है।उसी दिन हमारा भी जन्म दिन पड़ता है। आदरणीय सरदार जी के जन्म दिवस के अवसर पर *दिनांक 31-10-25 दिन शुक्रवार को दोपहर 1-00 बजे , स्थान - अग्यवान बाबा मंदिर
नदियांव साहोपट्टी जंगीरोड में सरदार पटेल जी की जयंती पर एक चौपाल और नि: शुल्क चिकित्सा शिविर का* आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आप सब हृदय प्रिय आदरणीय सादर आमंत्रित हैं।आप समय पर उपस्थित होकर आदरणीय सरदार पटेल जी के साथ साथ अपने भाई को भी जन्मदिन की बधाई प्रदान करे।।
नोट-चिकित्सा शिविर में बाल रोग विशेषज्ञ,शुगर,बीपी के विशेषज्ञ, फिजिशियन सहित सभी रोगो के चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे,सभी का निःशुल्क चेक अप, निशुल्क खून जांच, और निशुल्क दवा का वितरण होगा।
निवेदक/आयोजक -पं.राज कृष्ण शर्मा (बब्बू),भाजपा नेता/सामाजिक कार्यकर्ता
निवासी -गौरा बेलवां मड़ियाहूं जौनपुर 9598731408.
