मिर्जापुर। जनपद के सेमरी मदरसा गांव में शुक्रवार देर शाम दिल दहला देने वाली घटना से सनसनी फैल गई। यहां समाजसेवी हरिश्चंद्र बिंद की पत्नी संगीता देवी (30) ने अपने दो मासूम बेटों की गला घोंटकर हत्या करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार, संगीता देवी ने अपने कच्चे मकान में चार वर्षीय शिवांश और 14 माह के शुभंकर के मुंह में कपड़ा ठूंसकर उनकी जान ले ली। इसके बाद उसने बांस के सहारे रस्सी का फंदा बनाकर खुद को लटका लिया।
शाम को जब पति हरिश्चंद्र बाजार से घर लौटा तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर आवाज देने पर भी कोई जवाब नहीं मिलने पर उसने झरोखे से झांका। भीतर का दृश्य देखकर उसके होश उड़ गए—पत्नी फांसी पर झूल रही थी और दोनों बच्चे मृत पड़े थे।
हरिश्चंद्र के अनुसार, संगीता दो माह बाद अपने मायके चंदौली से शुक्रवार को लौटी थी। हाल के दिनों में वह मानसिक रूप से परेशान रहती थी और आचार्य प्रशांत के वीडियो देखा करती थी। उसने साड़ी पहनना और सिंदूर लगाना छोड़ दिया था
