जौनपुर जनपद के मड़ियाहूं तहसील के सदरगंज स्थित गुरुद्वारा के सामने मड़ियाहूं बेकर्स प्रतिष्ठान का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर आर.के. पटेल ने फीता काटकर किया।
इस दौरान उनके साथ नगर पंचायत के प्रतिनिधि समाजसेवी कमाल अख्तर फारुकी एवं भाजयुमों के जिलाध्यक्ष अखिल प्रताप सिंह मौजूद रहे।
मड़ियाहूं नगर के सदरगंज मोहल्ला स्थित गुरुद्वारा के सामने रविवार की अपराह्न मड़ियाहूं विधायक डॉक्टर आर.के .पटेल ने पत्रकार राहुल गुप्ता की नवीन प्रतिष्ठान मडियाहू बेकर्स का उद्घाटन फीता काटकर किया। इस दौरान विधायक श्री पटेल ने कहा कि यह नवीन प्रतिष्ठान राहुल गुप्ता के लिए नवीनता लाएगा और यह प्रतिष्ठान भविष्य में बड़ा प्रतिष्ठान के रूप में जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि राहुल गुप्ता के कारीगरों द्वारा बनाया गया केक को हमने खाया है बहुत ही लाजवाब केक इनके फैक्ट्री में बनाया जाता है सबसे बेहतरीन बात है कि यह मड़ियाहू का प्रोडक्ट केक है जो पूरी तरह ताजा रहता है और मिलावट नहीं होने की तो पूरी गारंटी राहुल पत्रकार नहीं बल्कि हम लेते हैं। ग्राहकों के लिए भी बड़ी बात है कि उनके द्वारा बनाए गए केक सस्ते होते हैं। इसलिए हम कहते हैं कि आम के आम गुठलियों के दाम" यानी आप जौनपुर केक लेने जाएंगे तो भाड़ा देंगे और यही आपके नगर में ही बना मिले तो आपका भाड़ा भी बचेगा और सामान सस्ता पड़ेगा। उन्होंने प्रतिष्ठान मालिक राहुल गुप्ता को इस नवीन बेकर्स की दुकान खोलने के लिए बधाई दिया।
उद्घाटन केअवसर पर पत्रकार राहुल गुप्ता ने मड़ियाहूं विधायक डॉ आर. के. पटेल , समाज सेवी कमाल अख्तर फारुकी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अखिल प्रताप सिंह, पत्रकार जिलाध्यक्ष तामीर हसन शिबू सहित अन्य अतिथियों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया ।आए हुए सभी चिर परिचित दोस्तों एवं अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि समाजसेवी कमाल अख्तर फारुकी, डॉ अखिलेश कुमार यादव बाल रोग विशेषज्ञ, पत्रकार तामीर हसन शिबू, मनीष श्रीवास्तव, रवि केशरी, रवि सिन्हा,राहुल पटेल, मुकेश मोदनवाल, कपिल देव सिंह, नागेश निगम, गंगेश निगम, अनिल गुप्ता समेत तमाम लोग उद्घाटन अवसर पर मौजूद रहे।
