विश्व समाज को मानवता और समाज सेवा का अमर संदेश देने वाले सिक्खों के प्रथम गुरु और सिक्ख समाज के संस्थापक धन धन श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व के 556 वें प्रकाश पर्व अवसर पर शुक्रवार को सिक्ख परिवार के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी पंजाबी मोहल्ला स्थित गुरुद्वारा साहेब पंजाबी मोहल्ला तू निकल दूसरी प्रभात फेरी गुरुद्वारा साहेब पंजाबी मोहल्ले से निकल कर मकतपुर चौक होते हुए जिला परिषद चौक से टावर चौक होते हुए ट्रेंड्स मॉल के सामने सरदार शैवी सिंघ पिता गुरचरण सिंघ के घर पहुंची।
प्रभात फेरी के समापन पर में प्रभात फेरी में शामिल संगतों पर पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। प्रभात फेरी में पूरे रास्ते भर सिख परिवार के संगतों ने धन गुरु नानक प्यारे एवं कौन जाने गुण सतगुरु तेरे गुरबाणी कीर्तन किया गया जिससे प्रभात फेरी का माहौल भक्तिमय हुआ। प्रभात फेरी की संपूर्णता के बाद महिला संगतो के द्वारा शब्द कीर्तन एवं अरदास किया गया एवं जलपान की सेवा की गई।
प्रभात फेरी में काफी संख्या में सिक्ख संगत शामिल हुए।
