सिंदरी, धनबाद।सिंदरी में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा का पहला अर्घ्य सोमवार को डूबते सूर्य को छठवत्तियो ने दिया । ।श्रद्धा और उल्लास के साथ भक्ति भाव वातावरण में छठ पूजा किया गया। व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को बांस के सूप में , ठेकुआ, फल और नारियल के साथ अर्घ्य अर्पित किया। सिंदरी के पूर्व विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी सह भाजपा नेत्री तारा देवी, धर्मेंद्र महतो, शत्रुघ्न महतो, राकेश चौबे, पवन शर्मा व पुरुषोत्तम अग्रवाल को भी छठ घाटों पर देखा गया। पूर्व पार्षद एवं भाजपा नेता दिनेश सिंह, कामेश्वर सिंह,ब्रजेश सिंह,दिपक कुमार दिपु की ओर से शहरपुरा शिव मंदिर में सहयोग कार्य सेवा में देखा गया, रांगा माटी साथी क्लब में पूजा अर्चना सुबह में अर्ध्य के लिए दूध एवं चाय वितरण की व्यवस्था भी किए गए । रांगामाटी, शहरपुरा, प्रियदर्शिनी पार्क, डोमगढ़, बीआईटी,ए सी सी कालोनी तालाब और मोतीनगर घाटों को आकर्षक रूप से सजाया गया। नगर निगम की लापरवाही से सिंदरी की सड़कों पर स्ट्रीट लाइटें बंद रहीं, हालांकि स्थानीय लोगों ने व्यवस्था संभाली। पूरा वातावरण छठी मईया के गीतों से पूरा इलाका भक्ति मय बना हुआ है । मंगलवार की सुबह उदीयमान सूर्य को छठवत्ति दूसरा अर्घ्य देने के साथ व्रत का समापन कर पारन करेंगे।छठ पर्व को लेकर विभिन्न क्लबों, समाजसेवी, विभिन्न संगठनों के लोगों ने सड़कों की सफाई, आकर्षक विद्युत रौशनी से सड़कों की सजावट कर चारों तरफ छठ मां के भगती गीतों से गुंज रहा है।
सिंदरी में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा का पहला अर्ध्य सोमवार को डुबते सूर्य को छठवत्तियो ने दिया
By -
October 28, 2025
