सिंदरी, धनबाद। श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर सिंदरी गुरुद्वारा साहिब से निकाली जा रही प्रभात फेरियों की श्रृंखला में पांचवी प्रभात फेरी सिंदरी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व लायंस क्लब सिंदरी के सदस्यों द्वारा आयोजित की गई। जिसमें बड़ी संख्या में सिख धर्म के अलावा अन्य धर्मो के श्रद्धालु शामिल हुए। अमृत वेला (आध्यात्मिक साधना के समय) सुबह 5:00 बजे निशांन साहिब( सिख धर्म का पवित्र ध्वज) की सेवा कर रहे सरदार नरेंद्र सिंह की अगुवाई में निकली प्रभात फेरी शहर के विभिन्न मार्गो, चौक- चौराहों से ढोलकी और क्षैने वाद्य के साथ गुरु नानक देव जी द्वारा रचित वाणी का गायन करते हुए वापस गुरुद्वारा साहिब पहुंची, जहां लायंस क्लब के सदस्यों ने निशांन साहिब पर फूलों का हार चढ़ाकर एवं सरदार नरेंद्र सिंह के पांव धोकर सम्मानित किया। गुरुद्वारा साहिब में स्त्री सत्संग सभा द्वारा आधे घंटे शब्द गायन कर संगत को गुरबाणी से जोड़ा। इसके उपरांत गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी सरदार बलवीर सिंह द्वारा गुरु ग्रंथ साहिब के समुख सबके भले के लिए अरदास (प्रार्थना)की और गुरु का हुकुम नामा (उपदेश)सुनाया । प्रभात फेरी के समापन पर लायंस क्लब के सदस्यों ने श्रद्धालुओं के बीच चाय -नाश्ते की व्यवस्था की थी। मौके पर गुरुद्वारा प्रधान जसप्रीत सिंह रैनो, लखजीत सिंह, सुरेंद्र पाल सिंह, हरपाल सिंह, जगदीश्वर सिंह, इंद्रजीत सिंह,डा० स्मृति नगी, जसपाल कौर, सुरेंद्र कौर, रीत कौर,दविंदर कौर, मनजीत कौर, हरभजन कौर, प्रीत कौर एवं लायंस क्लब के सदस्यों में प्रशांत पांडेय,दिलीप रिटोलिया,अखिलेश कुमार सिंह, मनजीत सिंह उप्पल, हरविंदर सिंह, प्रेम सिंह, ओंकार सिंह,उदय सहाय,एन के सिंह के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर निकाली गई पांचवी प्रभात फेरी, लायंस क्लब के सदस्यों ने किया सत्कार।
By -
October 31, 2025
Tags:
