व्रती महिलाओं ने उगते हुए सूर्य को दिया अर्ध्य पुत्र की प्राप्ति व पति की लंबी आयु की कामना

बृज बिहारी दुबे
By -

चुनार। आस्था का महापर्व छठ पूजा का समापन चौथे दिन मंगलवार की भोर व्रती महिलाओं   गांजे बाजे के साथ वेदी स्थल पहुँच कर पुत्र प्राप्ति व पती की लंबी आयु की कामना लिए 'छठी मइआ पहिली पहल कई ली बरतीया  माफ करीहअ गलतीआ हमार गीत के साथ दीनानाथ के झलक दिखने की ललक लिए जल में खडी होकर इंतजार करती रही। उषा की लालीमा के साथ पहली किरण दिखते ही दुध से अर्ध्य देने वालो की होड़ लग गई, व्रती महिलाओं ने उगते हुए सूर्य को दुग्ध से अर्ध्य देकर चार दिवसीय महापर्व का समापन किया। पूजा के दौरान घाटो की साफ सफाई का विशेष ध्यान नगर पालिका परिषद् की ओर से रखा गया व सुरक्षा की दृष्टिकोण से स्थानीय पुलिस के साथ पीएसी बल, एनडीआरएफ की टीम व स्थानीय गोताखोर मुस्तैदी के साथ अपने अपने कर्तव्यनिष्ठा के साथ लगे रहे।इस दौरान  पालिकाध्यक्ष मंसूर अहमद, उपजिलाधिकारी राजेश वर्मा, अपर पुलिस  अधीक्षक( आपरेशन) मनीष मिश्रा, तहसीलदार इवेन्द्र सिंह, सीओ मंजरी राव, कोतवाल विजयशंकर सिंह , अधिशासी अधिकारी बिजय कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!