प्रयागराज। पुलिस आयुक्त व अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज के निर्देशन, पुलिस उपायुक्त नगर व अपर पुलिस उपायुक्त नगर के कुशल पर्यवेक्षण में नगर जोन के थाना जार्जटाउन पुलिस द्वारा अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें तीन नए आपराधिक कानूनों भारतीय न्याय संहिता, भारतीय न्यायिक सुरक्षा संहिता व भारतीय साक्ष्य अधिनियम के बारे में जागरुक करते हुए उनकी विशेषताओं, नए नियमों, न्याय प्रक्रिया आदि के बारे में जानकारी दी गयी। जागरुकता कार्यक्रम के दौरान आम जनमानस को जीरो एफआईआर, ई-एफआईआर, समयबद्ध न्याय, महिला एवं बाल संरक्षण के प्राविधान, नए अपराध, प्रौद्योगिकी और फॉरेन्सिक के उपयोग से संबंधित प्रावधान, पीड़ित केन्द्रित प्रावधान आदि पर विस्तृत चर्चा करते हुए जागरुक किया गया।
रिपोर्ट राम आसरे
