शाहजहाँपुर में आयोजित UPSSSC PET परीक्षा के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक महोदय ,शाहजहाँपुर द्वारा विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया

बृज बिहारी दुबे
By -
जनपद शाहजहाँपुर आज दिनांक 06.09.25 को जनपद शाहजहाँपुर में आयोजित UPSSSC PET परीक्षा के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक महोदय ,शाहजहाँपुर द्वारा विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया  निरीक्षण के दौरान सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था के पुख़्ता इंतज़ाम सुनिश्चित किए गए, ताकि परीक्षा सुचारू रूप से और शांति पूर्वक संपन्न हो सके ।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचकर वहां तैनात पुलिस बल, कर्मचारियों एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से व्यवस्था की समीक्षा की गयी तथा   विशेष रूप से परीक्षा केन्द्रों के प्रवेश और निकास मार्ग, भीड़ नियंत्रण, आपातकालीन सेवाएँ तथा यातायात प्रबंधन की स्थिति का अवलोकन किया गया ।
इस अवसर पर सभी परीक्षार्थियों के लिए सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान दिया गया । महोदय द्वारा पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया गया कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा या अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो और सभी परीक्षार्थी परीक्षा में समय पर उपस्थित हो सकें ।
महोदय द्वारा जनपदवासियों से भी अपील की गयी कि परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रों के आसपास अनुशासित रहें और किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रमित करने वाली सूचना से बचें ।
पुलिस प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि UPSSSC PET परीक्षा जनपद में शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित वातावरण में संपन्न हो ।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!