चोपन/ सोनभद्र - थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंदूरिया गांव में पेट्रोल पंप के समीप गुरूवार को करंट की चपेट में आने से तीन भैंसों की मौत हो गई जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया| जानकारी के मुताबिक कृपाल यादव अपने मवेशियों को खेत में चरा रहे थे तभी अचानक तीन भैंस करंट की चपेट आ गई जिसके बाद वह घबरा गये और अपने आपको बचाते हुए जल्दी जल्दी अन्य पशुओं को वहां से दूर भगाने लगे मौके पर दर्जनों पशु चारा चर रहे थे जैसे ही इस बात की जानकारी ग्राम प्रधान को हुई तो तत्काल विजली विभाग को फोन कर लाईन बंद कराया गया वहीं पशु मालिक सुरेन्दर यादव पुत्र स्वर्गी बटेश्वर यादव निवासी सिन्दुरिया ने शासन से अपने मृत भैंसों के मुआवजे की मांग की है |
रिपोर्ट सत्यदेव पांडे