चुनार। एकल अभियान आरोग्य फाउंडेशन ऑफ इंडिया तथा नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन ऑफ़ इंडिया
के संयुक्त तत्ववधान में संभाग पूर्वी उत्तर प्रदेश के भाग विंध्याचल अंचल चुनारगढ़ के पंचायत भवन मेडिया पंचायत भवन,प्रतापपुर पंचायत भवन तथा अदिति कान्वेंट स्कूल में बभनी अदलहाट में रविवार को भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय स्वास्थ्य सेवा यात्रा तथा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में वाराणसी के चिकित्सक तथा मां विंध्यवासिनी मेडिकल यूनिवर्सिटी मिर्जापुर के चिकित्सक उपस्थित रहे। शिविर के द्वारा ग्रामीण को नि:शुल्क दवा वितरण किया गया एवं शुगर ,बीपी ,गठिया थायराइड एवम् नेत्र रोग का नि:शुल्क परीक्षण एवं सलाह दिया गया। सहयोगी के रूप में एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल के चिकित्सक भी रहे।
शिविर का उद्घाटन चुनार आर एस एस के नगर कार्यवाह विवेक सिंह द्वारा फीता काटकर मां सरस्वती एवम् मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया।
शिविर के संयोजक सिखड़ खण्ड सह खण्ड कार्यवाह विश्वजीत सिंह रहे अंचल आरोग्य योजना प्रभारी डॉ राजेश जी द्वारा विषय वृत्त रखा गया।
इस अवसर पर डॉ० चन्दन सिंह चिकित्सक मां विंध्यवासिनी मेडिकल यूनिवर्सिटी मिर्जापुर तथा डॉ० निखिल सिंह एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल जिला संगठन मंत्री ज्योति नारायण, सच प्रमुख गोल्डी कुमारी बनवारी लाल सतीश कुमार अनिल रंजना कुमारी इत्यादि उपस्थित रहे।