पूरा मामला थाना कोतवाली के ग्राम ताबेपुर जागरूपपुर का हैं जहां सुबह सुबह मृतक योगेश राजपूत का कूड़ा डालने को लेकर गांव के ही भूदेव राजपूत उर्फ दफेदार जोकि कारागार पुलिस से रिटायर्ड सिपाही है से झगड़ा हो गया,बात बढते बढ़ते इतनी बढ़ गई कि दोनों तरफ से पहले गालीगलौच और पत्थरबाजी हुई,जिसके बाद भूदेव का पुत्र बड़ा पुत्र जीतू जो कि पुलिस कांस्टेबल के पद पर कासगंज जनपद में तैनात है,अपने पिता की लाइसेंसी जुपीटर ले आया उसकी सहायता में उसका छोटा भाई अवनीश भी आ गाया जो कि प्राथमिक में विद्यालय कुरावली में टीचर के पद पर तैनात है,पुलिस कांस्टेबल जीतू ने जुपीटर से योगेश राजपूत की पीठ में गोली मारी जिससे योगेश की मौके पर ही मौत हो गई इसी बीच मृतक योगेश का भतीजा विनय भी मौके पर आ गया जिसके आरोपी अवनीश के छोटे भाई टीचर अवनीश ने गोली मार दी इस पूरे घटनाक्रम में मृतक के पिता जौहरी लाल के भी कुछ छर्रे लगे,वहीं विनीत गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज सैफई पीजीआई में चल रहा है,आप को बताते चले आरोपी के पिता रिटायर्ड कारगर सिपाही भूदेव पर पूर्व में भी कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं,वहीं तीनों आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए,सूचना मिलने पर एसपी गणेश प्रसाद शाहा कई थानों के फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और काफी देर परिजनो को समझाने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है
सुबह सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया मैनपुरी सिपाही पिता पुत्र ने जुपीटर से तीन लोगों को मारी गोली एक मौत
By -
September 07, 2025