चुनार। नगरपालिका परिषद सीमा अन्तर्गत डा0जीएन गुप्ता के मकान से उस्मानपुर मुहल्ले से होते हुए आचार्य जी मंदिर तक क्षति ग्रस्त सड़क की मरम्मत कराए जाने के संबंध में

बृज बिहारी दुबे
By -
चुनार। नगरपालिका परिषद सीमा अन्तर्गत डा0जीएन गुप्ता के मकान से उस्मानपुर मुहल्ले से होते हुए आचार्य जी मंदिर तक क्षति ग्रस्त सड़क की मरम्मत कराए जाने के संबंध में पालिका अध्यक्ष मंसूर अहमद ने वुद्धवार को अधिशासी अभियंता- निर्माण खण्ड-2 लोक निर्माण विभाग को लिखा पत्र। उस्मानपुर होते हुए आश्चर्य जी मन्दिर तक क्षति ग्रस्त सड़क लोक निर्माण विभाग के नियन्त्रण मे है जिसकी देख रेख विभाग के द्वारा किया जाता है। विगत कई वर्षों से सड़क की मरम्मत नही होने से जगह जगह गड्ढे हो गये है। इसी रास्ते से विद्यालययो की वाहने भी आती जाती है रास्ते में बड़े बड़े गड्ढे होने  व सड़क पूरीतरह से क्षतिग्रस्त होने से स्कूली बच्चों, यात्रियों को आने जाने मे काफी असुविधा हो रही है। जनहित को ध्यान में रखते हुए सड़क का मरम्मत व निर्माण कराया जाना नितांत आवश्यक है।पालिका अध्य्क्ष ने सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर सड़क की मरम्मत व पुर्ननिर्माण कराये जानें का आग्रह किया है।


रिपोर्टर अनिल कुमार 
Tags:

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!