सिंदरी, बलियापुर के अलावा पूरे कोयलांचल में शिव भक्तों ने विभिन्न मंदिरों, शिवालयों में जलाभिषेक कर पूजा अर्चना किया।
सिंदरी, धनबाद। सिंदरी,बलियापुर के अलावा पूरे कोयलांचल में विभिन्न मंदिरों, शिवालयों में जलाभिषेक के लिए लोगों का उमड़ा भीड़।
सिंदरी के शहरपुरा शिव मंदिर,आर एम के फोर शिव मंदिर, रांगमाटी जय माता दी मंदिर, मनोहर टांड़ शिव मंदिर,डोमगढ शिव मंदिर, हर्ल कारखाना परिसर स्थित शिव मंदिर,में भगवान भोलेनाथ पर चौथे सोमवारी को श्रद्धालु माताऐं बहनो बच्चों युवाओं बुजुर्गों ने शिव भोलेनाथ पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना किया। सुबह से ही शहरपुरा के शिव मंदिर ,रंगामाटी, रोड़ाबांध, मनोहर टाड़, गौशाला ओपी , डोमगड़, एसीसी हनुमान मंदिर के अलावा अन्य मंदिर में भी भक्तों की भीड़ दिन भर लगी रही। श्रावण मास के अंतिम सोमवारी मे श्रद्धालु भक्तों ने शिव भोलेनाथ पर फूल ,बेलपत्र, गंगाजल, दूध आदि से जलाभिषेक किया तथा जयकारे लगाये भोलेनाथ की जयकार से मंदिर के प्रांगण भक्तिमय बना हुआ था कयी मंदिरों में रूद्र अभीषेक लोगों ने किया।
रिपोर्ट प्रेम प्रकाश शर्मा