चुनार। तहसील क्षेत्र के सीखड ब्लॉक अन्तर्गत पचराव गाँव मे स्थित नारायण गृहस्थ आश्रम में भादो मास के शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि रविवार को क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक अनुराग सिंह ने आश्रम परिसर में रूद़ाक्ष का पौधा लगाकर आश्रम की गरिमा को बढ़ाया है ।सर्व प्रथम संस्थान के प्रबन्धक बिचित्रानन्द ने अंगवस्त्र भेटकर विधायक को सम्मानित किया तत्पश्चात आश्रम की अध्यक्षा सबिता सिंह ने गुलाब के पुष्प का गुलदस्ता भेंट किया। संस्थान के पंडित जितेन्द्र कुमार द्विवेदी ने मन्त्रों चारण करके रूद़ाक्ष के पौधे को गंगाजल से पवित्र करते हुए विधायक के हाथों से रोपड़ कार्य करवाया। विधायक ने कहा कि ज़िन्दगी में पहली बार रूद़ाक्ष का पौधा देखने को मिला है यह मेरा सौभाग्य है। देव वृक्ष लगाना तथा लगवाना एक सराहनीय कार्य है। भगवान आश्रम के प्रबन्धक को स्वस्थ रखे जिससे जीवन में और समाज के लिए कार्य कर सके।
संस्थान के प्रबन्धक ने कहा की दूसरी बार विधायक बने हैं और हमारे पिता जी के आश्रम में दुसरी बार आए हैं और बड़ा सौभाग्य और संयोग का दिन है कि रूद़ाक्ष के पौधे में भी दो फुल और दो ही फल लगे हैं ।दो का बहुत बड़ा संयोग है दो उंगलियां बिजयी होने को दर्शाती है ।उन्होंने चन्दन का पौधा भेंट किया और विधायक को आश्रम का संरक्षक होने का घोषणा किया।विधायक ने आश्रम के प्रति यथा सम्भव सहयोग करने को कहा।इस दौरान पंडित ज्ञानधर शुक्ला, विधायक सहयोगी आलोक सिंह, बिजय भरद्वाज, सुरजीत सिंह , सीताराम भरद्वाज , रिपु सिंह ,कृष्णेश बिस्वकर्मा , अशोक सिंह, सुरेन्द्र शुक्ला, आदि उपस्थित रहे।आश्रम की अध्यक्षा सबिता सिंह ने सभी आए हुए अतिथियों के प्रतिआभार व्यक्त किया।
रिपोर्टर अनिल कुमार