ईसीआरकेयू ने मण्डल रेल प्रबन्धक धनबाद का किया स्वागत

बृज बिहारी दुबे
By -
                  

चोपन /सोनभद्र/पूर्व मध्य रेलवे धनबाद मण्डल रेल प्रबन्धक श्री अखिलेश मिश्रा के चोपन क्षेत्र में पहले आगमन पर ईसीआरकेयू चोपन शाखा - 1 के  शाखा सचिव श्री उमेश कुमार सिंह के नेतृत्व में उनका एवं उनकी पत्नी का बुके देकर सम्मानित किए । साथ ही साथ सलखन स्थित जीवाश्म पार्क का भ्रमण करवाया गया। इस बीच ईसीआरकेयू चोपन वन शाखा के सचिव श्री उमेश कुमार सिंह  ने मण्डल रेल प्रबन्धक एवं उनकी पत्नी को जीवाश्म पार्क और  कैमूर पर्वत का बुकलेट एवं साथ में भगवान श्री राम का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया । इसके साथ ही,  लिखित ज्ञापन देकर रेल कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराते हुए उसे दूर करने का आग्रह किया गया।
            मण्डल रेल प्रबन्धक ने रेल कर्मचारियों की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुना तथा हरसंभव निराकरण  का आश्वासन दिया ।
इस दरमियान श्री उमेश कुमार सिंह के साथ राकेश कुमार चौरसिया, सूरज कुमार, क्रांति कुमार, कपिल कुमार, चंद्रप्रकाश गुप्ता , संजीव कुमार साथ ईसीआरकेयू के कई सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे 



रिपोर्ट सत्यदेव पांडे 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!