चोपन। सोमवार को उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सोहन लाल का सोनभद्र आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। जैसे ही उनका काफिला चोपन नगर के प्रवेश द्वार चोपन बैरियर पहुंचा, भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से उनका अभिनंदन किया। चोपन मंडल के भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने नारे लगाकर स्वागत किया और उपाध्यक्ष को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट किया। इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने कहा कि माननीय सोहन लाल जी का आगमन पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। सोहन लाल ने सभी कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करते हुए कहा कि भाजपा संगठन ही उनकी ताकत है और कार्यकर्ताओं के सम्मान एवं सहयोग से ही समाज के अंतिम पायदान तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना संभव है। उन्होंने क्षेत्रीय विकास और पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर सुनील सिंह, प्रदीप अग्रवाल, संजय केशरी,राजन जायसवाल, डॉ सत्येन्द्र आर्य, घनश्याम चौधरी, सुरेश गर्ग, अशोक सिंघल, हिमांशु प्रियदर्शी, विकास सिंह छोटकू,राजू चौरसिया, रामकुमार सोनी आदि मौजूद रहे|
रिपोर्ट सत्यदेव पांडे