सिंदरी ,धनबाद।सड़क दुघर्टनाओ में पिछले कई वर्षों से गायों की मृत्यु का आंकड़ा निरंतर बढ़ता जा रहा है। पशुओं को पालने वालों द्वारा जगह की कमी या अन्य प्रकार के अभावों के कारण अपने मवेशियों ,गायों को खुले में छोड़ देते
है जिससे विशेषकर रात में अंधेरें के कारण वे बड़े वाहनों के चपेट में आ जाती है और उनकी मृत्यु हो जाती है। गायों की इस दशा से दुखी होकर सेल चासनाला आफिसर्स कोलनी की अराधना सिंह ने इनके सुरक्षा के लिए रिफ्लेक्टिव बेल्ट के जरिए इनको सुरक्षित करने का बीड़ा उठाया है। इस अभियान में उनके पति महाप्रबंधक पर्यावरण आदित्य सिंह एवं अन्य लोगों का सहयोग मिल रहा है। इस अभियान को आराध्य सुरभि संरक्षण का नाम दिया गया है। बुधवार को गौशाला ओपी थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर प्रथम चरण में 30 गायों को सुरक्षित रिफ्लेक्टिव बेल्ट लगाया गया। जन अधिकार मंच के अध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि बेजुबान जानवरों की सुरक्षा का दायित्व समाज के द्वारा यह जरूरी है । इस अभियान को जन अधिकार मंच, बी आई टी रौटरेकट क्लब और अन्य समाजिक कार्यकर्ताओं का सहयोग मिला। मौके पर अरुणिमा पांडे, पिंकी लता ठाकुर, स्वाती सिंह, रीना सिंह,हरेंद्र कुमार, दिनेश मिश्रा, इंद्र मोहन सिंह, कुमार राजेश आदि लोग उपस्थित थें।
रिपोर्ट प्रेम प्रकाश शर्मा