सोनभद्र। महिला शिक्षिकाओं के साथ बीएसए एवं संविदाकर्मी डीसी द्वारा हुए दुर्व्यवहार को लेकर जिले के शिक्षक संगठनों में नाराज़गी बढ़ गई है। दुर्व्यवहार के वायरल वीडियो के बाद न केवल जिले अपितु प्रदेश के सभी शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है।
शिक्षक अस्मिता से जुड़े इस मुद्दे पर उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष कौसर जहां सिद्दीकी की अध्यक्षता में बैठक होटल यूडी में आयोजित हुई, जिसमें समस्त शैक्षिक संगठनों के जिलाध्यक्षों एवं पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।
बैठक में शिक्षिकाओं संग हुए दुर्व्यवहार की समस्त शिक्षक संगठनों ने एकस्वर में निंदा की और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि 27 को अपराह्न ढाई बजे से जिले के सभी शिक्षक संगठन सामूहिक रूप से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जाएगा।
शिक्षक संगठनों ने कहा कि शिक्षिकाओं के साथ दुर्व्यवहार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि निर्दिष्ट समय तक समस्या का समाधान और दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो सभी संगठनों द्वारा बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा।
इस दौरान महिला शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष कौशर जहां सिद्दीकी, प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष योगेश पांडेय, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिलाध्यक्ष अशोक कुमार त्रिपाठी, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष रविभूषण सिंह, अटेवा जिलाध्यक्ष राज मौर्य, आदर्श शिक्षामित्र जिलाध्यक्ष वकील अहमद, परि. अनुदेशक कल्याण एसोसिएशन जिलाध्यक्ष रविन्द्र बहादुर सिंह, अध्यक्ष पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जनार्दन त्रिपाठी, महिला शिक्षक संघ महामंत्री कुंजलता, अटेवा महामंत्री सूर्यप्रकाश, मंडलीय मंत्री रामगोपाल यादव, रंजना सिंह प्रदेश महिला प्रभारी, प्राथमिक शिक्षक संघ महामंत्री हुकुम चंद समेत शिक्षक संगठनों के महामंत्रीगण एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट सत्यदेव पांडे